केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया एक पोर्टल का उदघाटन
आसनसोल । कोरोना काल ने हमें आनलाईन की महत्ता को अच्छे से समझा दिया है। पढ़ाई लिखाई से लेकर जरुरी काम सबकुछ काफी तेजी से आनलाईन किया जा रहा है। यही वजह है कि बुधवार को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चूअल मोड को देश को समर्पित किया। इस पोर्टल में केंद्र के 32 मंत्रालय के साथ साथ 14 राज्यों को भी जोड़ा गया है। इस पोर्टल की विशेषता यह है कि इस पोर्टल में सिर्फ एक बार आधार पैनकार्ड पासपोर्ट अपलोड करने के बाद इन 14 राज्यों में किसी भी प्रदेश में अनुमति के लिए अलग से कोई आवेदन देने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि यह पूरी प्रकिया ऑनलाइन होगी। इतना ही नहीं इस पोर्टल में पंजीकृत 14 राज्यों में उपलब्ध जमीन का प्लाट तक देख कर पसंद किया जा सकेगा। यही नहीं विश्व के किसी भी कोने में बैठा एक निवेशक विदेश से ही भारत में जमीन चिन्हित कर सभी प्रकार के आवेदनों को बिना किसी सरकारी कार्यालय गए पा सकते हैं । जिन 14 राज्यों को पोर्टल से जोड़ा गया है उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, पंजाब प्रमुख हैं । वहीं 5 राज्य ऐसे है जिनको दिसंबर तक इस पोर्टल से जोड़ा जायेगा फिलहाल पश्चिम बंगाल को इस पोर्टल से जोड़ने की कोई सम्भावना नहीं है। इस पोर्टल का उदघाटन पीयूष गोयल ने किया। इस मौके पर वाणिज्य राज्य मंत्री ओमप्रकाश , सीआईआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीबीएफटीआईजी के महासचिव जगदीश बागड़ी आदि उपस्तिथ्य थे।