इंडियन बैंक ने ट्राइब्यूनल के आदेश पर फ्लैट पर लिया कब्जा
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गोपालपुर गणपति टावर में एक फ्लैट पर लोन को लेकर हुए मामला डेब्ट रिकवरी ट्राइब्यूनल में जाने के बाद डीसटी के निर्देश पर इंडियन बैंक ने फ्लैट पर कब्जा लिया डीसीटी द्वारा नियुक्त रिसीवर एवं बैंक अधिकारियों तथा पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट पर बैंक ने कब्जा लिया। इस दौरान रिसीवर मौसमी गांगुली, इंडियन बैंक के एजीएम मृत्युंजय दास, दक्षिण थाना के हेमंतदत्ता, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी की उपस्थिति में बैद्यनाथ मुखर्जी से फ्लैट लिया गया। बैंक के अधिवक्ता ने बताया कि इंडियन बैंक से प्रभाष राय ने 15 लाख रुपये का लोन लिया था। वहीं लोन न चुकाने पर 2012 में बैंक ने फ्लैट अपने कब्जे में ले लिया था। लेकिन फिर इसे बैद्यनाथ मुखर्जी ने यूको बैंक से लोन लेकर खरीद लिया। वहीं इसके बाद विवाद होने पर मामला डीसीटी में चला गया था। वहां सुनवाई के बाद डीसीटी ने इंडियन बैंक को गिरवी रखे गये फ्लैट पर कब्जा लेने का आदेश दिया गया। जिसके आधार पर शनिवार फ्लैट पर कब्जा लिया गया।