जाति प्रमाणपत्र की समस्या को लेकर गोंड महासभा के जिला प्रतिनिधि मंत्री मलय घटक से मिले
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला गोंड महासभा की ओर से शनिवार कुछ समस्या को लेकर अपकारगार्डेन स्थित मंत्री मलय घटक के आवासीय कार्यालय में जाकर मुलाक़ात की। गोंड महासभा के सचिव किशन गोंड ने कहा कि गोंड संप्रदाय के लोग 200 वर्ष से ज्यादा समय से बंगाल में रह रहे है। उन संप्रदाय के लोगों को एसटी गोंड प्रमाणपत्र नहीं मिलता है। उन लोगों के जो सर्टिफिकेट है 20 से 30 साल से एसडीओ ऑफिस ने वेरिफिकेशन के नाम पर कैंसिल कर दिया है। उनलोगों को बहुत टॉर्चर करता है। मंत्री ने सारी बातों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि आपलोगो की समस्या एसडीओ से बात कर दूर किया जाएगा। मौके पर संगठन अध्यक्ष अमरनाथ गोंड सचिव किशन गोंड. सह सचिव अशोक कुमार गोंड, बेद प्रकाश गोंड, राजेंद्र गोंड, मनोज गोंड सहित अन्य मौजूद थे।