श्रीश्री गणेश पूजा समिति महावीर स्थान ने गणेश पूजा पंडाल निर्माण का किया खूंटी पूजा
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। गणेश पूजा पंडाल निर्माण को लेकर शनिवार खूंटी पूजा किया गया। इस मौके पर गणेश पूजा समिति के सचिव संजय जालान ने बताया कि 19 तारीख यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे पूजा की शुरुआत होगी दोपहर 1 बजे पुष्पांजलि दी जाएगी और रात 9 बजे पाठ का आयोजन किया गया है। 20 तारीख बुधवार को रात्रि 8 बजे से भजन संध्या तथा छप्पन भोग का आयोजन किया गया है। 21 तारीख गुरुवार को रात 8 बजे से डांडिया नृत्य का आयोजन होगा और खीर भोग का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार यानी 22 तारीख को रात्रि 8 बजे से चंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत यहां सभी भक्तों के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया है। वहीं शनिवार को यानी 23 सितंबर को संध्या 6 बजे से शोभायात्रा का आयोजन होगा। उसी दिन विसर्जन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन यहां सुबह 10 बजे एवं संध्या 7 बजे आरती का आयोजन किया जाएगा तथा लड्डु बुंदिया का भोग लगाया जाएगा।