एआइएमआइएम के जिला प्रतिनिधि मृत शेख रबीउल के परिजनों से मिला
बर्नपुर । बर्नपुर आलम नगर के रहने वाले शेख रबीउल की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उन्ही दिवंगत शेख रबीउल के परिवार से मिलने पश्चिम बर्दवान जिला ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उनके घर गया। दानिश अजीज के नेतृत्व में पश्चिम बर्दवान जिला एआइएमआइएम के जिला सचिव तारिक अशरफ खान, हीरापुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के नेता मिनहाज खान, रामेश्वर टुडु ने दिवंगत शेखर रबिउल के परिवार वालों से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की किन परिस्थितियों ने उनकी मौत हुई थी। घटना को लेकर अपनी बात रखते हुए दानिश अजीज ने कहा की हीरापुर पुलिस थाना द्वारा उनको गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फिर बाद में शेख रबिउल की संदिग्ध अवस्था में कस्टोडियल मौत हुई। उन्होंने इस मौत की जांच की मांग के साथ साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की। आज पार्टी की तरफ से उन्होंने शेख रबीउल के परिवार वालों को आश्वासन दिया कि वह दिवंगत परिवार के साथ हैं उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से इस मामले में जल्द ही एक आरटीआई दाखिल किया जाएगा। ताकि सच सामने आ सके।