आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार निगम की एक उच्च स्तरीय टीम ने आसनसोल बाजार के फुटपाथ का जायजा लिया। इस टीम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, उत्पल सिंहा, निगम के कानून सलाहकार रबीउल इस्लाम तथा विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। वहीं विरोधी दल के पास पार्षद भी उपस्थित थे। वहीं टीम के साथ आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू तथा पुलिस के कुछ अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ की हालत देखकर मेयर विधान उपाध्याय दंग रह गए।उन्होंने आसनसोल फुटपाथ के व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपनी दुकानों के सामने प्लास्टिक या अन्य किसी चीज से फुटपाथ को न घेरे। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द त्योहारों का मौसम आने वाला है। ऐसे में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए यह अभियान चलाया गया। इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी अधिकारियों ने आसनसोल बाजार के फुटपाथ का जायजा लिया और फुटपाथ के व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपनी अपनी दुकानों के सामने से प्लास्टिक और अन्य चीजों को हटा ले। ताकि फुटपाथ का इस्तेमाल करने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके बाद भी अगर फुटपाथ के व्यापारियों ने जरूरी कार्रवाई नहीं की तो आसनसोल नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम नहीं चाहता कि किसी भी व्यापारी को कोई असुविधा हो लेकिन फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।