तृणमूल कांग्रेस कार्यालय से किया गया फुटबाल का वितरण
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड अन्तर्गत उषाग्राम मोड़ स्थित टीएमसी कार्यालय को फिर से नए तरीका से बनाया गया। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर 16 फुटबाल टीमों को फुटबाल वितरित किया गया । इसके साथ ही 2011 में बने टीएमसी पार्टी कार्यालय की बागडोर आधिकारिक रुप से अब टीएमसी के नए नेता और कार्यकर्ताओं को सौंप दिया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम
के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक, श्रीकांत दास, अरुप दास, सायंतन मुखर्जी, प्रमोद सिंह, राजन सिंह बग्गा, रीजु चैटर्जी, अर्णब साहा, मुन्ना ठाकुर सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के तीसरे बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस एक चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है वह खेलकूद। उन्होंने कहा कि
ममता बनर्जी युवाओं को बढावा देना चाहतीं हैं। यही वजह है कि इस राज्य के सभी पंजिकृत क्लबों को अनुदान दिया जाता है। वहीं इस मौके पर श्रीकांत दास ने कहा कि 2011 में इस पार्टी कार्यालय से ही इस क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन की लहर चली थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय की बागडोर अब पुराने टीएमसी नेताओं की जगह नए नेतृत्व को सौंपा गया । इसके साथ ही 16 फुटबाल टीमों के बीच फुटबाल का वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस पार्टी कार्यालय से ही ममता बनर्जी के 64 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाएगी।