एआईएमआईएम नेता दानिश अजिज के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने रेलपार में एक महिला के घर का किया दौरा
आसनसोल । दानिश अजीज के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के 24 नंबर वार्ड के रेलपार इलाके के नया मोहल्ला में एक बुजुर्ग महिला के घर का दौरा किया। विदित हो कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण इनका घर ध्वस्त हो गया था। एआईएमआईएम की टीम ने उनके परिवार को आश्वस्त किया कि वह उनकी मदद के लिए हमेशा
तैयार हैं। साथ ही उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि एआईएमआईएम की टीम कल्याणपुर में उनके आवास के लिए नगर निगम के आवास में उनके लिए बीपीएल क्वार्टर आवंटित करवाने का प्रयास करेगी।
उनके परिवार के लिए उनकी मांगों के तहत उनके घर का निर्माण करेगा। पश्चिम बंगाल के बीएसयूपी परियोजना के तहत उनके लिए घर के आवंटन की व्यवस्था की जाएगी।