आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में लगाई गई निःशुल्क निउरोथेरपी कैंप
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में चेंबर की तरफ से एक निउरो कैंप का आयोजन किया गया जहां निउरो रोगों से संबंधित मामलों की जांच की गई। आल इंडिया निउरो थेरपी एसोसिएशन की तरफ से लगाए गए इस शिविर में चेंबर के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों के भी निउरो से जुड़ी समस्याओं का मुफ्त इलाज किया गया। इस संदर्भ में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि आज की इस शिविर के दौरान पुरानी भारतीय पद्धति से इन रोगों का इलाज किया जा रहा है। यहां न तो कोई दवा दी जा रही है और न ही शल्य चिकित्सा की ही कोई बात है। इस मौके पर चेम्बर के सदस्य मौजूद थे।