राज्य सरकार ने आसनसोल नगर निगम को सौंपा 1900 विशेष प्रकार के मच्छरदानी
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के तेजी से बढ़ते देख इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार मेयर विधान उपाध्याय के हाथों कुछ विशेष प्रकार के मच्छरदानी प्रदान किए गए। मेयर ने इन मच्छरदानियों को 10 बोरो चेयरमैन को भेजवा दिया। किया इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोमनाथ मंडल ने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 1900 विशेष प्रकार के मच्छरदानी निगम को दिए गए हैं। इन मच्छरदानियों में ऐसी दवाएं हैं जिन दावों की वजह से मच्छर और दूर भाग जाएंगे।
एक-एक मच्छरदानी 6 फुट बाई साढ़े छह फुट का है, जिससे एक मच्छरदानी के अंदर चार व्यक्ति आराम से सो सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेयर द्वारा 10 बोरो चेयरमैनों को यह मच्छरदानी 190 मच्छरदानी दी गई जो कि जरूरतमंदों के बीच वितरित की जाएंगे। जिससे डेंगू से बचाव हो सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर और मच्छरदानियों की जरूरत होगी तो और मच्छरदानीयां उपलब्ध कराई जाएगी।










