बंगाल राजद नेता नंद बिहारी यादव से मिलने आसनसोल पहुंची धनबाद जिला राजद नेत्री सुनीता सिंह
आसनसोल । आसनसोल की राजनीति में एक बड़ा नाम और अधिवक्ता नंद बिहारी यादव के आसनसोल में उनके आवासीय कार्यालय में गुरुवार को झारखंड के राष्ट्रीय जनता दल के धनबाद जिला की महासचिव एवं नेत्री सुनीता सिंह पहुंची। उन्होंने बताया कि नंद बिहारी यादव राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापकों में से एक है। इतना ही नहीं नंद बिहारी यादव बंगाल में राजद के संस्थापक सदस्य होने के साथ साथ 74 जेपी आंदोलन से जुड़े थे। जिनको समाजवादी राजनीति का लंबा अनुभव रहा है। जनता दल की तरफ से वर्ष 1993 में हीरापुर तत्कालीन आसनसोल दक्षिण विधानसभा से पहला विधायक दिया था। नंद बिहारी यादव की राजनीति में सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता बसा हुआ है। उन्होंने बताया कि इनसे राजनीतिक गुर सीखने और इनसे आशीर्वाद लेने के लिए वह उनके आवास पर मिलने आई। नंद बिहारी यादव ने भी सुनीता सिंह को सहयोग का आश्वासन दिया। श्री यादव ने कहा कि सुनीता सिंह समाज में दबे कुचले गरीब अल्पसंख्यक पिछड़े हुए लोग जो समाज में आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक स्तर से पिछड़ गए हैं उनके लिए काम करे। यही राजद की अवधारणा है। श्री यादव ने उनको इस अवसर पर शुभ आशीर्वाद एवं शुभकामना भी दिया एवं यहां आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।