बंग जननी पथ चलो अभियान शुरू
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 76 नम्बर वार्ड में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान बंग जननी वाहनी जिला कमेटी की ओर से पहली बैठक की गई। बंग जननी वाहनी के तहत “बंग जननी” पथ अभियान शुरू की गई। इस मौके पर पश्चिम बर्धवान बंग जननी के जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा रामकृष्णन,
कमल सिंह, सुनंदा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी और कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा रामकृष्ण को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीके रेशमा ने कहा कि बंग जननी वाहनी संगठन को और मजबूत करने के लिए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक महिला सदस्यों की संख्या को बढ़ाना होगा।
संगठन मजबूत होने से महिलाओं की समस्याओं को जल्द निवारण किया जाएगा। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाएगा। मौके सैकड़ो महिलाएं मौजूद थी।