तृणमूल कार्यालय के बाहर कतार लगा रहे भाजपा विधायक, द्वार खोल दें तो ढह जाएगी भगवा पार्टी – अभिषेक बनर्जी
कोलकाता । बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कुछ भाजपा नेताओं के पार्टी में शामिल होने के बाद गुरुवार को बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता तृणमूल कांग्रेस में प्रवेश पाने के लिए उसके कार्यालय के बाहर कतार लगा रहे हैं। यदि उनकी पार्टी दरवाजे खोल दे, तो राज्य में भगवा पार्टी भरभराकर ढह जाएगी। सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने यह बात मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज विधानसभा क्षेत्र में कही। समसेरगंज समेत राज्य के तीन विस क्षेत्रों में 30 सितंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के भाजपा नेता, जिनमें अधिकांश विधायक हैं, टीएमसी कार्यालय के सामने लाइन लगा रहे हैं, लेकिन दरवाजे बंद हैं। टीएमसी ने समसेरगंज से अमीरूल इस्लाम को मैदान में उतारा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रेजुल हक के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। अब उपचुनाव कराए जा रहे हैं। बनर्जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि यदि दरवाजे खोल दिए गए तो निश्चित रूप से भाजपा ढह जाएगी। डायमंड हार्बर के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने मार्च अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में बाहरियों को भगा दिया, आगामी चुनाव में भी ऐसा ही होगा। इस बीच बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के पास कोई नेता नहीं है, इसलिए उन्हें भाजपा में ढूंढ रहे हैं। कोई भी व्यक्ति सनातन, एससी-एसटी और ओबीसी के वोटों को नियंत्रित नहीं कर सकता है। ये वोट केवल पीएम मोदी से प्रभावित हैं। बता दें, टीएमसी भाजपा को बाहरियों की पार्टी करार देती रही है। उन्होंने कहा कि इन बाहरियों को एक बार फिर सबक सिखाने की जरूरत है। सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि जहां जहां भाजपा सत्ता में वहां टीएमसी जाएगी और उसे बेदखल करेगी।
त्रिपुरा में कब तक पाबंदी लगाओगे ——
टीएमसी महासचिव ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार ने उन्हें चुनावी रैली करने से रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी। उन्होंने सवाल किया कि त्रिपुरा में कब तक पाबंदी लगा सकेंगे? राज्य में तृणमूल कांग्रेस निश्चित रूप से जीतेगी। लोग देखेंगे कि अगले तीन माह में टीएमसी क्या उपलब्धि हासिल करेगी। बता दें, त्रिपुरा में अगले वर्ष के आरंभ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।