दिल्ली में ईडी के समक्ष फिर से पेश नहीं हुए बंगाल के कानून मंत्री
कोलकाता । अवैध कोयला खनन व तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को गुरुवार को दूसरी बार पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके पहले 14 सितंबर को मलय घटक को तलब किया गया था, लेकिन उस समय भी नहीं गई गए थे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा था कि वह इतनी जल्दी हाजिर होने में असमर्थ हैं। उनसे कोलकाता में या वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पूछताछ करें, जिसे ईडी ने खारिज कर दिया था और दूसरा समन जारी कर दिया था। इस अनुसार गुरुवार को उन्हें दिल्ली पहुंचना था। कहा जा रहा है कि बता दें कि कोयला तस्करी में मनी लांड्रिंग से जुड़ मामलों की ईडी जांच कर रही है। इस मामले की सीबीआइ भी जांच कर रही है। सीबीआइ का आरोप है कि आसनसोल के आसपास ईस्टर्न कोलफील्ड की कुछ खदानों से हजारों करोड़ों रुपये के कोयले की चोरी की गई है। इस मामले में अनूप माजी उर्फ लाला को मुख्य आरोपित है।