आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड में आज डेंगू को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में मिली मजूमदार मलय मजूमदार उर्फ बापी सुकंतो बैनर्जी बड़ी संख्या में अमल भद्रो सहित 30 नंबर वार्ड के तमाम लोग शामिल हुए । रैली की शुरुआत दक्षिणा काली मंदिर से हुई। इसके बाद यह रैली प्रेम नगर गोपाल नगर धधका बाईपास होते हुए वापस काली मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान इन लोगों ने डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की । माइक के सहारे यह बताया गया की डेंगू किस तरह से बढ़ता है तथा इसकी रोकथाम कैसे की जा सकती है। वहीं बुखार आने पर बिना देर किए डॉक्टर दिखाने तथा टेस्ट कराने की सलाह दी गई