टीवीएस की तरफ से एक नई बाईक को किया गया लांच
आसनसोल । त्योहारों का मौसम आते ही बाजारों में तेजी देखी जाती है। विभिन्न कंपनियों की तरफ से इस समय नये नये प्रोडक्ट्स को लांच किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार आसनसोल के गोधुली के पास में स्थित टीवीएस शोरुम में एक नयी बाईक को लांच किया गया। शोरुम के मालिक निखिलेश उपाध्याय और उनकी पत्नी पुजा उपाध्याय ने
टीवीएस रेडर नाम से इस बाईक को लांच किया। बाईक के सामने केक भी काटा गया। 125 सिसि सेगमेंट में इस बाईक को लांच किया गया है । इस संदर्भ में शोरुम के मालिक निखिलेश उपाध्याय ने कहा कि टीवीएस की तरफ से इस नयी बाईक को लांच किया गया है जो 125 सीसी सेगमेंट में हैं। उन्होंने बताया कि 125 सीसी सबसे बड़ा सेगमेंट है।
कामकाजी लोग इसी सेगमेंट में बाईक खरीदना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि बाईक की लुक और टेक्नोलोजी बिलकुल लेटेस्ट है जिससे ग्राहकों को यह जरुर पसंद आएगी। इस मौके पर निखिलेश उपाध्याय और उनकी पत्नी पुजा उपाध्याय, जय भट्टाचार्य, मनोशेखर घोष आदि उपस्थित थे।