दुर्गापूजा कार्निवल को लेकर आसनसोल शहर में देखा गया एक अलग उत्साह
आसनसोल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीते कुछ वर्षों से कोलकाता में दुर्गा पूजा के बाद कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा था। पिछले साल से ममता बनर्जी के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में भी इसका आयोजन किया गया था। पिछले साल दुर्गापुर में पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया था। लेकिन इस साल एकमात्र पश्चिम बर्दवान जिला में ही दो जगहों पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। आसनसोल तथा दुर्गापुर दोनों ही स्थानों पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। आसनसोल के बीएनआर मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक इस कार्निवल का आयोजन किया गया। गुरुवार दोपहर को इस कार्निवल की शुरुआत हुई। यहां पर आसनसोल क्षेत्र के विभिन्न पूजा आयोजकों को कार्निवल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। आसनसोल में आयोजित कार्निवल में राज्य के मंत्री मलय घटक, सांसद शत्रुघ्न सिंहा, जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, रानीगंज के विधायक तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी, पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, एमएमआइसी , बोरो चेयरमैन, पार्षद सहित शहर के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित हैं। मौके पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुल 14 पूजा कमेटीयों को पूजा कार्निवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्निवल में सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटी को 1 लाख रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाली पूजा कमेटी को 75 हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाली पूजा कमेटी को 50 हजार रुपए इनाम भी दिया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं इनमें ढाक वादन आदिवासी नृत्य डांडिया भांगड़ा छौ नृत्य जैसे कार्यक्रम है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। यहां पर उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत भी किया गया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत पूजा कमेटीयों की शोभायात्रा शुरू हुई। आपको बता दें कि सभी पूजा कमेटीयों के निरीक्षण के बाद सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कहा जा सकता है कि आज के इस कार्निवल को लेकर आसनसोल शहर में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है।