छठ पूजा के उपलक्ष्य में छठ व्रतियों के बीच वितरित की गई पूजन सामग्री

बर्नपुर । एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था विगत कई वर्षों से छठ पूजा के पावन अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसी क्रम को जारी रखते हुए सूप एवं पूजन सामग्री कद्दू इत्यादि का वितरण किया गया। छठ व्रतियों के बीच 125 सूप का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शिव स्थान बर्नपुर के प्रांगण में किया गया। मौके पर गणमान्य व्यक्तियों में पवन गुड़गुटिया, असीम सरकार, प्रोफेसर मौसमी, पार्षद अशोक रुद्रा, बोरो चेयरमैन शिवनंदन बाउड़ी, रथींद्रनाथ नाथ मजूमदार, सेल आईएसपी के सीजीएम जितेंद्र कुमार, प्लांट एसएमएस पंकज मिश्रा, सुनीता बाई आदि उपस्थित थे।