कल्ला प्रभु छठ घाट पर आयोजित भव्य छठ पूजा के लिए कृष्णा प्रसाद को मंत्री मलय घटक, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की सराहना
आसनसोल । आस्था का महापर्व छठ रविवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पूरी श्रद्धा के साथ पूरे शिल्पांचल में मनाया गया। आसनसोल के कल्ला इलाके के प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में छठ पूजा का आयोजन बहुत ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों छठव्रती यहां पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित समाज के कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा तथा मलय घटक को ली क्लब के सचिव कृष्णा प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं दोनों विशिष्ट हस्तियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मलय घटक ने कृष्णा प्रसाद के तत्वावधान में ली क्लब द्वारा आयोजित छठ पूजा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। वह पुरे शिल्पांचल में आकर्षण का केंद्र है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी मां दशकों से छठ का व्रत करती रही है और उनका इस आस्था के महापर्व से आत्मिक संबंध है।
उन्होंने भी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से यहां पर उनके नेतृत्व में पूरी श्रद्धा के साथ छठ का आयोजन होता है। वह सराहनीय है ।