आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की घोषणा करने के बाद युवा तृणमूल और महिला तृणमूल के भी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल का अध्यक्ष पार्थ देवासी को बनाया गया है । वहीं महिला तृणमूल का अध्यक्ष फिर से असीमा चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है।