नीघा पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्ट मास्टर पर लाखों रुपए गबन करने का लगा आरोप, प्रदर्शन
जामुरिया । निघा पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्ट मास्टर पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया जा रहा है। इस मुद्दे पर मंगलवार स्थानीय लोगों ने नीघा पोस्ट ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया। एक स्थानीय निवासी तथा इस पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अमरेश सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है। उनके पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में 19 लाख रुपए थे । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पोस्ट मास्टर रूपेण हांसदा ने 9 लाख रुपए का गबन कर दिया। उन्होंने बताया कि पीछले पोस्ट मास्टर पैसे जमा करने पर काउंटरपार्ट नहीं देते थे। यहां तक की उनके अकाउंट से उनके बिना दस्तखत के पैसे निकाल लिए गए । पासबुक भर जाने पर जब वह पास बुक मांगते थे तो पासबुक भी नहीं दिया जाता था। उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट में रखे 9 लाख रूपए तो गए ही उन्होंने जो अलग से तीन लाख रुपए जमा करवाए थे। वह भी जमा नहीं हुआ और उनके अकाउंट में उनका जो मोबाइल नंबर था। उसे भी सिस्टम से हटा दिया गया। अमरेश सिंह ने बताया कि वह मंगलवार पैसे निकालने आए थे। लेकिन नए पोस्ट मास्टर ने बताया कि उनका अकाउंट सीज कर दिया गया है और वह अभी पैसे नहीं निकाल सकते। वहीं 10 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद किशोर कुमार धर ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से बहुत से लोगों का पास रुपया गायब हो गया है। पीछले पोस्ट मास्टर पर आरोप है कि उन्होंने पैसों का गबन किया है। उन्होंने बताया कि आज जब पीड़ित लोग शिकायत करने आए थे तो नए पोस्ट मास्टर ने उनको आसनसोल के हेड पोस्ट ऑफिस जाने को कहा। किशोर कुमार धर ने कहा कि जब लोगों ने नीघा पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा किए हैं तो वह आसनसोल क्यों जायेंगे जो फैसला होना है। वह यहीं होगा और ठगे गए लोगों के पैसे वापस करने होंगे । वहीं नए पोस्ट मास्टर ओमप्रकाश शर्मा काफी बेरुखी भरे लहजे में बात करते हुए कहा कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकते जिनकी पैसा गया है। उनको लिखित शिकायत दर्ज करनी होगी उसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस से ही जो होना है। वह कार्यवाही होगी।