निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को धमकी देने का मामला लिया राजनीतिक रंग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभिजीत अधिकारी को प्रमोटर आशीष पटेल द्वारा धमकी दिए जाने वाले मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। जिला भाजपा प्रवक्ता अपूर्व हाजरा ने कहा कि पूरे आसनसोल में प्रमोटर राज कायम हो गया है और इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहा कि आज आसनसोल में जो भी अवैध काम हो रहे हैं। वह सब के सब काम तृणमूल कांग्रेस नेताओं की शह पर हो रहे हैं। अपूर्व हाजरा ने आरोप लगाया की अवैध निर्माण का जो धंधा आसनसोल में चल निकला है। इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस नेताओं का ही हाथ है।