जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया कंबल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में मंगलवार बस्तीन बाजार में कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर 44 नंबर वार्ड के टीएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित इस वार्ड के अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस वार्ड के सफाई कर्मचारियों, सैनिटरी विभाग के कर्मियों, जल विभाग के कर्मियों को कंबल वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि हर साल इस तरह से ठंडी के मौसम में इन लोगों को कंबल प्रदान किया जाता है। इन लोगों ने कोरोना के समय भी जनता को सेवा प्रदान की थी। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इन कर्मियों को कंबल प्रदान करने का मकसद समाज के प्रति इनके योगदान को सम्मानित करते हुए इनको धन्यवाद कहना है। उनका कहना था कि जिस तरह से सभी अनवरत लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं उससे समाज इनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने बताया कि आज 69 लोगों को कंबल प्रदान किया गया। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस वार्ड के टीएमएसी कर्मियों के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया।