सेल आईएसपी के क्वार्टरों में अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए किया गया अभियान तेज
बर्नपुर । सेल आईएसपी प्रबंधन ने क्वार्टरों में अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए अभियान को तेज कर दिया है। प्रबंधन की ओर से पहले ही अवैध कब्जेदारों को नोटिस देने के साथ माइकिंग कर खाली करने का निर्देश दिया गया था। वहीं शुक्रवार को टाउन विभाग के अधिकारियों के साथ इंटी इंक्रोचमेंट टीम सदस्यों ने बर्नपुर के न्यूटाउन स्थित रोड नंबर 9, 10 व 11 के कंपनी क्वार्टरों में अवैध रूप से कब्जा कर रहने वालों को अल्टीमेटम दिया गया था। इस दौरान अधिकारियों के साथ सिक्यूरिटी विभाग के कर्मियों व पुलिस की उपस्थिति में कब्जेदारों को 7 दिनों के भीतर क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया। कब्जे वाले क्वार्टरों का निरीक्षण करने पहुंच अधिकारी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा क्वार्टर का किराया वसूले जाने की जानकारी मिलने पर अवाक रह गये। इस संबंध में आईएसपी के संचार प्रमुख भास्कर कुमार ने बताया कि पीछले कुछ महीना पहले निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिये कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में ऑफिसर्स एसोसिएशन के साथ ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे। कुछ महीना से यह कमेटी काफी अच्छा काम कर रही है। कब्जा कर रहने वालों को क्वार्टर खाली करने का संदेश दिया गया है। क्वार्टर खाली भी हुआ है। न्यूटाउन में यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस की मदद मिल रही है। इस दौरान जीएम (टाउन सर्विसेज) महेश बर्णवाल, जीएम (एलएल एंड पीआर सीओसी) भास्कर कुमार, जीएम (इस्टेट- लैंड एंड सीएसआर) सुधीर कुमार साहू, सिनियर मैनेजर (पर्सनल- सीएलसी) पवन कुमार सिंह, सिनियर मैनेजर (इस्टेट) संजय कुमार, डीएम ( सिक्यूरिटी एंड एवीएशन) अनिरुद्ध गुहा सहित इंटी इंक्रोचमेंट टीम के सदस्य मौजूद थे।