ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला शाखा ने डीआई को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल। ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की तरफ से आसनसोल के सुकांत मैदान स्थित डीआई ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के सचिव अमित ध्यूति घोष ने कहा कि 29 दिसंबर 2023 को पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें कक्षा 9 से माध्यमिक की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में अगर कमी आती है तो इसके लिए उसे विद्यालय के प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे 10 रुपया के स्टांप पेपर पर लिखित में देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के शिक्षा के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं किया गया और यह बेहद अनुचित सर्कुलर है। इसी के खिलाफ यह ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही जिले के बंटवारे के बाद शिक्षकों के पेंशन को लेकर भी कुछ परेशानियां आ रही थी। उसे लेकर भी ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि डीआई ने उनकी बातों को गौर से सुना और उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। मौके पर अनिंदा दास, गौतम कवि, सुब्रत चटर्जी, इंद्रजीत बनर्जी, सोमनाथ गांगुली, किंशुक मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।