सीतारामपुर स्टेशन पर भी 22 को दीप जलाकर पावन दिन का किया जायेगा पालन
कुल्टी । 22 जनवरी श्रीराम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या के पवित्र भूमि पर रामलाल विराजमान होंगे। इस मनमोक अलौकिक दिन पर भारतीय रेलवे ने माँ सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी के नाम से जो भी छोटे बड़े स्टेशन है पर दीप जलाकर इस पावन दिन को पालन करेंगे। इस सम्बंध जोनल समिति सदस्य पूर्व रेलवे सह एम.आर. स्पेशल बालमुकुंद दिवाकर ने कहा कि इस पवित्र दिन के लिये 500 वर्ष हम सनातनियो ने इंतजार किया। कई राम भक्त ने जान गवा दिए। इस पावन पवित्र दिन पर माँ सीता और मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामजी के नाम से आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन पर दीप जलाने का सौभाग्य मिला है। श्री दिवाकर ने कहा इस संदर्भ में आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को भी सूचित किया गया। इस पावन दिन पर सीतारामपुर आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयर पर्सन राजनीतिक नेता संतोष कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। सीतारामपुर वासियों के लिये अत्यंत गर्व की बात है।