बर्नपुर में महिलाओं और पुरुषों के लिए रोड रेस का किया गया आयोजन
बर्नपुर । पार्षद अशोक रुद्र के तत्वावधान में मंगलवार इस्पात नगरी बर्नपुर में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक रोड रेस का आयोजन किया गया है। इस रोड रेस का नाम आधार पर पीस एंड यूनिटी रखा गया है। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, तृणमूल नेता प्रबोध राय सहित और भी विशिष्ट हस्तियां मौजूद थे। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के कोने कोने से आए प्रतिभागियों को शुभकामना दी और कहा कि इससे अच्छे उद्देश्य के लिए जो इस रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है। वह सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए अशोक रुद्र और उनकी पूरी टीम की तारीफ की। इस बारे में अशोक रुद्र ने कहा कि बीते 10 वर्षों से इस रोड रेस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भी एक समय खिलाड़ी हुआ करते थे। उन्होंने एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर बंगाल का नेतृत्व किया था। इसलिए वह जानते हैं कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करना कितना जरूरी है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए वह हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस रोड रेस में पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड से भी धावक आए हैं। तकरीबन 600 धावक इस रोड रेस में हिस्सा लिए थे।