डामरा के घुसिक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सृजन द्वारा पठन-पाठन सामग्री दी गई
आसनसोल । डामरा के घुसिक प्राथमिक विद्यालय के 85 विद्यार्थियों को सामाजिक संस्था आसनसोल सृजन द्वारा पठन-पाठन सामग्री दी गई। यह इस वर्ष का तीसरा शिक्षा शिविर है। आपको बता दें कि यहां पांच कक्षाओं में से केवल दो कक्षाएँ हैं, बाकी छात्रों को मैदान में तंबू में पढ़ाया जाता है। लेकिन क्योंकि सृजन आर्थिक रूप से पिछड़े इलाकों में शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का काम करता है इसलिए आज छात्रों के बीच यह पठन पाठन सामग्री बांटी गई। आज के कार्यक्रम में उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक तापस पांजा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। वहीं सृजन की ओर से, शेफाली चक्रवर्ती, विकास चंद्र मंडल, सौरेंद्र मोहन मजूमदार, बिमला प्रसाद चटर्जी, सोमनाथ सरकार, सबितब्रत दत्ता, अपूर्व आचार्य, उत्पल नाग, शीतल बसाक, अरूप विश्वास और संदीप सरकार उपस्थित थे। संस्था की तरफ से बताया गया कि अगला कार्यक्रम 11 फरवरी को नामू जामदोबा में होगा।