बराकर में एक करोड़ से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा के बराकर से कल्याणेश्वरी तक एक करोड़ से बननेवाली सड़क का शिलान्यास शुक्रवार कुल्टी के विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बन जायेगी तो बराकर का व्यवसाय आगे बढ़ेगा। यह सड़क बराकर के लिए लाइफ लाइन का काम करेगी। यह सड़क तीन-चार माह में बन जायेगी। इस कार्य को पूरा करने में 1.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस संबंध में विधायक अजय पोद्दार ने कहा, बराकर के लोगों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग है। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किये जाने के बाद आसनसोल के डीआरएम ने इसे मंजूरी दे दी है। जब यह काम पूरा हो जाएगा तो बराकर के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने में सहूलियत होगी और बराकर का व्यवसाय भी बेहतर होगा। यह कार्य चार माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर शिव कुमार अग्रवाल, शंकर शर्मा, किशन दुधनी, पीनू चटर्जी, रामेश्वर भगत, रिंकू पोद्दार, मनमोहन राय, प्रेमदेव दास, सोनू चौरसिया, राजू यादव, अजीत बाउरी, अजीत तांती, विकास प्रसाद, बब्लू साव आदि मौजूद थे।