आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत भगत सिंह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगत सिंह मोड़ की तरफ से एक ट्रक आ रही थी और एक साइकिल सावर उसी समय मुड़ रहा था। तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसका पैर ट्रक के बाएं चक्के में फस गया। ट्रक चालक और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से उस साइकिल सवार को ट्रक के नीचे से निकल गया और उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। लोगों का कहना है कि साइकिल सवार ध्रुप डांगा निवासी प्रदीप से साइकिल से घर जा रहा था। उसे गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।