मो. सोनू मामले में 72 घंटे के अंदर सच्चाई सामने नहीं आयी तो बड़े पैमाने पर किया जाएगा आंदोलन
1 min readआसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के पास सोमवार मो. सोनू नामक एक हॉकर की शव पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि मोहम्मद सोनू की हत्या की गई है। इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी हॉकर यूनियन के अध्यक्ष सह भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों ने आसनसोल उत्तर थाना अधिकारियों से मुलाकात की और मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की जाए और इस मामले में जो भी दोषी हैं उनको सजा दी जाए। गौरव गुप्ता ने कहा कि बीते कुछ दिनों में आसनसोल और खासकर के रेलपार इलाके में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। चोरी की वारदातें हो रही हैं, जिस इलाके के लोग काफी दहशत में है। उन्होंने कहा कि रेल पार इलाके में नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है। छोटे-छोटे बच्चे भी विभिन्न प्रकार का नशा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर थाना अधिकारियों से मांग किया की इन घटनाओं पर नकेल कसी जाए और मोहम्मद सोनू की मौत कैसे हुई। इसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर सच्चाई सामने नहीं आती तो राष्ट्रवादी हॉकर यूनियन की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।