56वीं पश्चिम बंगाल शॉटगन स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 हुआ शुरू
जामुरिया । जामुरिया के सातग्राम स्थित प्रणब कुमार रॉय शॉटगन शूटिंग अकादमी में 13 मार्च से 56वीं पश्चिम बंगाल शॉटगन स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 शुरू हुआ है। जिसमें पूरे बंगाल से 80 से अधिक निशानेबाज भाग लिया है। प्रथम पुरस्कार ट्रैप शूटिंग इवेंट का वितरण शुक्रवार को किया गया। शनिवार सुबह से डबल ट्रैप शूटिंग कार्यक्रम और समापन समारोह और अंतिम पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 17 मार्च को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा।