कुल्टी के नियामतपुर हरिहर मेला मैदान में लगाया गया रक्तदान शिविर
कुल्टी । गर्मी के मौसम में रक्त की कमी होती है, इसे देखते हुए आज नियामतपुर हरिहर मेला मैदान में हरज्या श्री वेलफेयर सोसाइटी तथा श्रीश्री हरिहर शिव मंदिर मेला समिति की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पूर्व पार्षद और विशिष्ट समाजसेवी रोहित नोनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीते 81 वर्षों से इस शिव मंदिर में पूजा अर्चना होती आ रही है। ऐसे में आज ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर एक ऐसे व्यक्ति ने रक्तदान किया जिन्होंने जीवन में 81 बार रक्तदान किया है। यह एक अविस्मरणीय पल है जो उन्होंने देखा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक 51 वर्ष की महिला ने भी रक्तदान किया इससे साबित होता है कि इस रक्तदान शिविर के आयोजकों ने लोगों को इतना प्रेरित किया है कि महिला हो या पुरुष सभी आकर रक्तदान कर रहे हैं। ताकि लोगों की जान बच सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है और आज इस शिविर में वह बात साबित होती नजर आ रही है। उन्होंने इस शिविर के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाने जरूरी है। वही इस आयोजन से जुड़ी अनामिका सिंह ने कहा कि यहां पर बीते 81 वर्षों से पूजा अर्चना होती आ रही है। इसलिए आज 81 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।