श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल का तीन दिवसीय रंग रंगीला फागुन उत्सव 19 से
आसनसोल । श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल द्वारा तीन दिवसीय रंग रंगीला फागुन उत्सव का आयोजन आगामी 19 से 21 मार्च 2024 तक श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया एवं सचिव दीपक तोदी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय फागुन महोत्सव का आयोजन किया गया है।
इस महोत्सव में आगामी 19 मार्च मंगलवार को श्री श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। निशान यात्रा उषाग्राम- जानकी मंदिर से जीटी रोड के रास्ते हाटन रोड रामधानी मोड एनएस रोड होते हुए राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा को निशाना अर्पित किए जाएंगे। वहीं 20 मार्च एकादशी के शुभ पावन अवसर पर संध्या 6:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक श्याम नाम की ज्योत जगाई जाएगी। इस अवसर पर *साकेत बरोलिया* ( मुंबई )से मुख्य भजन प्रवाहक उपस्थित रहेंगे। वहीं 21 मार्च गुरुवार के दिन प्रात 10:30 बजे से शाम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन कोलकाता के सुप्रसिद्ध पाठ वाचक दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह एवं रानी कौर के द्वारा श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग आदि का विराट आयोजन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिल्पांचल के सभी भक्तगण सादर आमंत्रित रहेंगे। आज की सभा में सीताराम बगड़िया, दीपक तोदी, विष्णु जलूका, दिलीप पसारी, राजेश पसारी, संजीव पसारी, दीपक लोधा, रविंद्र सिंघानिया, अभिषेक केडिया, नितेश जलूका, अजय निगानिया, सुदेश अग्रवाल, विष्णु दारूका, राजेश अग्रवाल, मनोज मुकीम, मनोज अग्रवाल, आनंद पारीक आदि संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे।