रामेश्वर लाल जी खण्डेलवाल का निधन, 21 और 22 मार्च को बैठक
1 min read????श्री हरि ????
अपार दुःख के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिताजी रामेश्वर लाल जी खण्डेलवाल सुपुत्र- स्मृतिशेष राम कुमार जी खण्डेलवाल का देहांत दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार को हो गया है। उनकी आत्मा की शांति हेतु दिनांक 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार एवं दिनांक 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रद्धांजलि सभा (बैठक) हमारे निवास स्थान पर रखी गई हैं।
????शोकाकुल ????
कमल खंडेलवाल, विमल खण्डेलवाल, मिट्ठू एवं समस्त परिवार निवास- आशीर्वाद भवन एसएफ रोड, उषाग्राम दुर्गा मंदिर, आसनसोल।