एआईएमआईएम की टीम ने किया रेलपार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
आसनसोल । एआईएमआईएम के जिला कन्वेनर दानिश अजीज के नेतृत्व में शनिवार को एआईएमआईएम की टीम ने रेलपार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। टीम के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह उनके लिए लड़ेंगे और रेलपार के लिए चल रहे कार्य की लापरवाही के खिलाफ न्याय होगा। एआईएमआईएम की टीम ने सबको आश्वासन दिया उनकी टीम लोगों को सेवाएं प्रदान करती रहेगी। उन्होंने केंद्र और राज्य के सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि पश्चिम बर्दावान
में बाढ़ की घटना के संबंध में योजना की तत्काल कार्रवाई करे। इस संदर्भ में दानिश अजिज ने कहा कि बाढ़ को आए दो दिन हो गए लेकिन अभी भी साफ-सफाई नहीं की गई है। न ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के
लोगों के लिए मुआवजे की बात की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि हम काफी मजबुर है। इस मजबूरी को दुर हटाकर उन्होंने सबको अपनी आवाज प्रशासन तक पंहुचाने के लिए आसनसोल नगर
निगम में एक ज्ञापन सौंपने की बात कही। दानिश अजिज ने कहा कि उनका मकसद किसी को भड़काना नहीं है बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात प्रशासन तक पंहुचाना है।