रक्तदान की जागरुकता फैलाने के मकसद से आसनसोल में हुआ सेमिनार का आयोजन
आसनसोल । रक्तदान आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए शनिवार को आसनसोल के एसबी गोराई रोड इलाके में स्थित एक निजी मैरेज हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। दो दिनों के इस सेमिनार का आयोजन वालेंटरी ब्लड डोनर्स समन्वय समिति पुर्व और पश्चिम बर्दवान जिला की तरफ से किया गया। इसके आयोजन में आसनसोल इस्माइल ग्रेटर समाज साथी की अहम भूमिका रही। इस संदर्भ में संगठन से जुड़े असीम सरकार ने कहा कि इस दोनों संगठनों से जुड़े 25 संगठन और कई अन्य संस्थाओं के सहयोग से इस सेमिनार के आयोजन का मकसद लोगों के बीच रक्तदान को लेकर जागरुकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारि दो दिनों के इस सेमिनार में रक्तदान को लेकर अपने वक्तव्य पेश करेंगे जिससे लोगों में रक्तदान को लेकर जागरुकता फैले। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य भवन के ज्वाएंट डायरेक्टर डॉ. गोपाल विश्वास, डॉ. समरजित दास, आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिलचंद्र दास, ईएसआई अस्पताल के सुपर डॉ. अतनु भद्र, आसनसोल इस्माइल ग्रेटर समाज साथी के पुलक चक्रवर्ती, डॉ.संदीप चैटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, तनिमा धर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।