दुर्गापुर के ओ.डी.एम इंटरनेशनल विद्यालय के परिसर मनाया गया ‘विश्व पृथ्वी दिवस’
दुर्गापुर । दुर्गापुर के ओ. डी. एम.इंटरनेशनल विद्यालय ने सोमवार को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ का पालन करते हुए पूरे उत्साह और आनंद के साथ मनाया। विद्यार्थियों द्वारा इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मानव अस्तित्व के लिए पर्यावरण संरक्षक के महत्व पर प्रकाश डालना है। विद्यालय और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए ‘ओ. डी. एम. इंटरनेशनल शैक्षिक समूह ग्लोबल आउटरीच के निर्देशक’ जेसिका पटनायक मुख्य अतिथि बनकर आई। जिन्होंने सांकेतिक भाषा में सभी को शुभकामनाएँ दीं साथ ही कुछ गीतिविधियों के मध्यम से पुराने कपड़ों से टोट बैग भी बनाना सिखाया जो वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएगा । विद्यालय की प्रधानाचार्या मन्नू कपूर ने अपनी सुंदर विचारों के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण से संबंधित बहुत सी महत्त्वपूर्ण बातें बताई और ये पर्यावरण हमारे बहुमूल्य जीवन से किस प्रकार जुड़ा है। इस पर उन्होंने प्रकाश डाला। कक्षा आठवीं और नवीं के विद्यार्थियों ने सामुदायिक सफ़ाई पर अपना पूरा योगदान देते हुए स्वच्छता का पाठ सिखाया। कक्षा चौथी और पाँचवीं के विद्यार्थियों ने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त और वातावरण को हराभरा बनाने के लिए बीजारोपण में पूर्ण सहयोग दिया।होनहार विद्यार्थियों ने ग्रह और प्लास्टिक जैसे शीर्षक पर एक छोटा सा नाट्य रूपांतर प्रस्तुत करते हुए ये दिखाने की कोशिश की है कि प्लास्टिक किस तरह से हमारे पृथ्वी को प्रदूषित कर रहा है। साथ ही इस प्रदूषित वातावरण से मुक्ति पाने का उपाय क्या है। जिसे देख और समझकर सभी काफी प्रेरित भी हुए। यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार साबित हुआ।