रानीगंज में अभिषेक बनर्जी की सभा 3 को, हो रही है तैयारी
रानीगंज। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी आगामी 3 मई को रानीगंज आ रहे हैं। वे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित सियारसोल राजबाड़ी मैदान में आयोजित होगी। सभा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को जिला तृणमूल अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सियारसोल राजबाड़ी मैदान तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रानीगंज टाउन तृणमूल के अध्यक्ष व पार्षद रूपेश यादव, बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, सदन सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। तृणमूल के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सभा स्थल का जायजा लिया एवं पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत 27 अप्रैल को आसनसोल तथा कुल्टी में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किा था। अब तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद अभिषेक बनर्जी रानीगंज आ रहे हैं और उनकी सभा से जुडी तैयारियां चल रही हैं।