एआईएमआईएम की टीम ने ने किया रेलपार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
आसनसोल । चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल के रेलपार के विभिन्न इलाकों में भारी तबाही देखी गई। बीते बुधवार रात और गुरुवार सुबह की बर्बादी का मंजर तीन दिन गुजर जाने के बाद भी देखा जा सकता है । एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला कन्वेनर दानिश अजिज ने एकबार फिर से रविवार को रेलपार का दौरा किया। इस बार वह रेलपार के बाबु तालाब पंहुचे और परिस्थिति का जायजा लिया। इसके बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत के क्रम में उन्होंने नाम लिए बिना आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक पर जमकर निशाना साधा। इनका कहना था कि तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक न तो बाबु तालाब के लोगों को कोई राहत मिली है और न ही भारी बारिश के कारण हुई गंदगी को साफ करने का कोई इंतजाम किया गया है। दानिश अजिज ने आरोप लगाया कि राहत के नाम पर अगर इनको कुछ मिला है तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फोन पर आश्वासन। उन्होंने कहा कि जिनको यहां की जनता ने वोट देकर अपना प्रतिनिधि चुना वह तो सैकड़ों मील दुर कोलकाता में किसी की जीत का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह समय जश्न मनाने का नही इन बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का है और अगर यहां के जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं कर सकते तो फिर से चुनाव करवाएं जाएं यहां की जनता उनको हमेशा हमेशा के लिए कोलकाता भेज देगी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वह बाबु तालाब सहित रेलपार के तमाम इलाकों के लोगों की हालत को देखें और उनको इस परिस्थिति से निजात दिलाने की कोशिश करें। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि एआईएमआईएम पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी सदैव उनके साथ है और उनके हक के लिए संघर्ष करती रहेगी।