ऑल इंडिया एसोसिएशन कोल एग्जीक्यूटिव आसनसोल ब्रांच का मनाया गया नौंवा स्थापना दिवस
आसनसोल । ऑल इंडिया एसोसिएशन कोल एग्जीक्यूटिव आसनसोल ब्रांच का नौंवा स्थापना दिवस आसनसोल रामकृष्ण मिशन स्कूल के विपरीत एक निजी होटल में मनाया गया। मौके पर संगठन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विनय श्रीवास्तव, ईसीएल के जीएम सतेंद्र कुमार, संगठन आसनसोल शाखा अध्यक्ष निरंजन अधिकारी, महासचिव बिजन चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष अंबिका प्रसाद चक्रवर्ती, डॉ. एन जी मुखर्जी सहित वर्तमान और सेवानिवृत्त कोल इंडिया एग्जीक्यूटिव अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर कोल इंडिया में अभी काम कर रहे तथा अवकाश प्राप्त एग्जीक्यूटिव अधिकारियों को क्या अधिकार है। उनको क्या सुविधाएं मिलती है। इसके बारे में जागरूक का किया गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के आसनसोल शाखा के महासचिव विजन चक्रवर्ती ने बताया कि संगठन का नौंवा स्थापना दिवस है। यहां पर कोल इंडिया के वर्तमान और अवकाश प्राप्त एग्जीक्यूटिव अधिकारियों को संगठन की तरफ से क्या सुविधा प्रदान की जाती है या सेवानिवृत्ति के उपरांत वह किन सुविधाओं को पा सकते हैं। इसके बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से वर्तमान और सेवा निवृत एग्जीक्यूटिव अधिकारियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं मगर उन्हें इस बात का पता नहीं रहता। इस वजह से वह इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। आज के इस कार्यक्रम के दौरान सभी एग्जीक्यूटिव अधिकारियों को कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस संगठन का आसनसोल ब्रांच देश में सबसे बड़ा ब्रांच है। इस संगठन के पूरे देश में 26 ब्रांच हैं। आसनसोल में इसके 400 के करीब सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की तरफ से भी एग्जीक्यूटिव अधिकारियों के इस संगठन को काफी सहयोग मिलता है। कई मुद्दों पर बातचीत चल रही थी। लेकिन चुनाव के लिए कुछ दिनों तक बातचीत को रद्द करना पड़ा था। अब जबकि चुनाव समाप्ति की तरफ है। उनको आशा है कि कई मुद्दों पर बातचीत का सार्थक परिणाम निकल आएगा।