अरविंद केजरीवाल अपने आप में देखें की आप क्या कर रहे हैं – राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान
आसनसोल । विगत अन्ना हजारे के आंदोलन के साथ एवं एक दशक के ऊपर के दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे आप एवं इंडिया गठबंधन के साथ जो 2024 में आप प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। शायद ही वह सपना आपका सरकार हो। उक्त बाते राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि बीते 13 मई को आपके दिल्ली आवास में जो कुछ भी हुआ आपके सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अत्यंत ही शर्मनाक है एवं बात-बात में आपने इस घटनाक्रम को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताई है। कट्टर ईमानदार बेटे की कसम खाने वाले, हनुमान जी के कट्टर भक्त और मुझे शायद इससे जीएम आईपीएल ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। बीफिल्म जगत में आपने सभी निर्माताओं को मात दे दी है। इंडिया गठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपकी सेहत एवं चुप्पी ने मीडिया के सामने आपकी गलत राजनीतिक फिल्म का पर्दाफाश कर दिया है। आपने बहुत बड़ी गलती की है। तिहाड़ जेल से पैरोल जमानत लेकर। शायद यह देशहित के लिए अच्छा ही हुआ। नहीं तो सिंपैथी के नाम पर आपको कुछ मत और मिल सकता था मगर ईश्वर को यह भी मजुंर नहीं है। ईश्वर करे आपकी पूरी की पूरी छल नीति, कसम वाली नीति भविष्य में ओर अधिक फलीभूत हो। न्याय और अन्याय का फैसला अपने कर्मों के हिसाब से अपने जीवन में स्वयं मिल जाता है।आपने भारत की आज तक की राजनीति में जितना कसम का दुरुपयोग किया है। वह स्वयं में एक लैंडमार्क है। उसके लिए आईटीआई खड़गपुर आपको नमन करती हैं।