सोलो अन्ना काली पूजा के उपलक्ष्य में राहगीरों के बीच खिचड़ी और शरबत किया गया वितरण
आसनसोल । आसनसोल के आरा डांगा स्थित दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित सोलो अन्ना काली पूजा के उपलक्ष्य में राहगीरों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग के साथ ठंडा शरबत वितरण किया गया। ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के प्रदेश सचिव राजेत प्रसाद के नेतृत्व में के किया गया। राजेट प्रसाद व्यवसायी के साथ साथ समाजसेवी भी है। वे हमेशा कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहते हैं। वे जरूरतमंदों को पर्व त्योहार में उनकी जरूरत को पूरा करते हैं। अनाथ और बेसहारों का सहारा बनकर समाज में सोहरत हासिल किए है।