आसनसोल सिविल राइट्स एसोसिएशन का विरोध सभा
आसनसोल । छत्तीसगढ़ में माओवादियों के दमन के नाम पर आम लोगों के नरसंहार और वहां के आदिवासियों को बेदखल कर जमीनी संसाधनों की लूट के खिलाफ आसनसोल सिविल राइट्स एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार दोपहर बीएनआर मोड़ पर एक विरोध सभा हुई। इस बैठक में दलित एवं आदिवासी मंच के स्वपन दास, मजदूर क्रांति परिषद के माणिक समद्दर, एटक के सोमनाथ चट्टोपाध्याय, दुर्गापुर गण अधिकार मंच के इंद्रजीत मुखोपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता स्वपन पारिया, मानवाधिकार कार्यकर्ता बबुआ चौधरी ने अपनी बात रखी। विरोध सभा में अधिकार संगठन की ओर से डॉ. स्वाति घोष, इफ्तुर गौतम दत्ता और दुगाई मुर्मू भी उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन सुमन कल्याण मौलिक ने किया।