रेमाल को लेकर आसनसोल चेम्बर ने व्यापारियों को सावधान रहने की अपील की
आसनसोल । चक्रवाती तूफान रेमाल रविवार रात तक बांग्लादेश और भारत तट से टकरा गया। इस वजह से समुद्र से सटे भारतीय क्षेत्रों में भारी नुकसान की आशंका है। प्रशासन की तरफ से पहले से ही समुद्र से सटे इलाकों के लोगों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही है। दीघा मंदारमनी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का समुद्र के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है। इन स्थानों पर प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। लेकिन मौसम विभाग की अगर मानें तो इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है के सोमवार को पश्चिम बर्धमान में भी भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आसनसोल के निवासी भी सहमे हुए है। खासकर आसनसोल बाजार तथा उसके निकटवर्ती इलाकों के निवासी और खासकर व्यापारी बेहद आतंकित है। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने आसनसोल बाजार के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए वह अपने आपको और अपने सामानों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर हो जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग की आशा है। लेकिन व्यापारियों को खुद भी सावधान रहने की आवश्यकता है। इसलिए उन्होंने सभी व्यापारियों से यह अनुरोध किया। दरअसल कुछ साल पहले आसनसोल में भारी बारिश हुई थी तब आसनसोल बाजार के एक बड़े हिस्से के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था। आसनसोल बाजार के व्यापारी उस भयावह स्थिति को अभी तक भूले नहीं है। यही वजह है कि जब भी इस तरह का कोई चक्रवाती तूफान आता है, जिससे भारी बारिश की आशंका रहती है आसनसोल बाजार के व्यापारी आतंकित हो जाते हैं।