दुर्गापुर स्टेशन बाजार में कपड़ा दुकान में लगी आग
दुर्गापुर । दुर्गापुर स्टेशन बाजार में एक कपड़े की दुकान में 9:30 बजे के करीब आग लगी है। वहीं दुकान के मालिक दिनेश बजाज ने बताया कि दुकान खोलने के 10- 15 मिनट के बाद ही दुकान के स्टाफ ने बताया कि ऊपर में पूरा धुआं भरा हुआ है। इसके बाद हम लोगों ने देखा कि ऊपर आग लगी हुई है, जिसके बाद हम लोगों ने प्रयास किया कि आग को किसी तरहा बुझा दे पर आग इतनी तेज थी कि हम लोग उसे निरंतर नहीं कर पाए। इसके बाद हम लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना। वहीं दुकान के मालिक ने बताया कि करीबन दुकान में 70 से 80 लाख के सामान जलकर राख हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की तरफ से बताया गया कि हमें आग लगने सूचना मिलते ही दमकल की एक इंजन लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग पर काबू करने के लिए फिर एक इंजन हम लोग को बुलाना पड़ा। इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू किया जा सका।