चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल के पुस्तक बिक्रेता काली प्रसाद मिश्रा को हुआ लाखों का नुकसान
आसनसोल । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बीते सप्ताह दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी तबाही हुई थी। आसनसोल भी इससे अछूता नहीं रहा। यहां भी चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ। शिल्पांचल के व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसी क्रम में आसनसोल के हिंदुस्तान पार्क के पास बने विशाल बुक स्टोर के गोदाम में भी पानी घुस गया जिससे दुकान के मालिक काली प्रसाद मिश्रा के अनुसार लगभग 20 लाख रुपया का
नुकसान हुआ है। विशाल बुक स्टोर आसनसोल के चर्चित स्कूल एजी चर्च स्कूल के किताबों के मुख्य वेंडर हैं। जब काली प्रसाद मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह तो गनीमत है कि अभी स्कूल बंद है इस वजह से इनके गोदाम में कम मात्रा में किताबें थी वरना उनको बीस लाख से भी ज्यादा का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने आसनसोल बाजार इलाके का दौरा किया था और जिन व्यापारियों को नुकसान हुआ था। आसनसोल चेंबर आफ कामर्स को उनके नामों की सूची बनाकर प्रशासन को भेजने के लिए कहा था ताकि आपदा प्रबंधन मंत्रालय से उनको मुआवजा दिया जा सके। काली प्रसाद मिश्रा का कहना है कि चेंबर के सचिव शंभूनाथ झा
से जब उन्होंने अपनी दुकान के नाम को उस सूची में डालने के लिए अनुरोध किया तो शंभूनाथ झा ने कहा कि उनको सिर्फ बस्तीन बाजार यादव मार्केट यानी आसनसोल बाजार के व्यापारियों के नामों की सूची बनाने का आदेश है। जब तक उनको शिल्पांचल के सभी बाढ़ प्रभावित दुकानदारों की सूची बनाने का उपर से आदेश नहीं मिलेगा वह ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद जब हमने शंभूनाथ झा से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह सही है कि उन्होंने काली प्रसाद मिश्रा को ऐसा कहा था।
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने काली प्रसाद मिश्रा को यह भी कहा था कि वह अपनी दुकान के नुकसान का ब्योरा चेंबर को दें। वह उसे प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भेज देंगे। इसके बाद मुआवजा मिलने को आखिरी फैसला प्रशासन का ही होगा। शंभूनाथ झा ने आगे कहा कि चेंबर की तरफ से एक कैंप भी लगाया गया था जहां 195 बाढ़ प्रभावित दुकानदारों के नामों की सूची बनाकर भेजी जा चुकी है।