अंडाल स्टेशन पर मिला अपहृत किशोर, अपहरणकर्ता फरार, जांच में जुटी पुलिस
अंडाल । उखड़ा आउटपोस्ट अंतर्गत श्यामसुंदरपुर चंचनी निवासी सुबोध बाउरी के पुत्र जयंत बाउरी(15) बुधवार की सुबह गायब हो गया था। परिजन उसे चारो तफर खोजे। खोज करने के बाद किशोर के नहीं मिलने पर उखड़ा आउटपोस्ट के प्रभारी नसरीन सुल्ताना को इसकी जानकारी दी गई। नसरीन सुल्ताना ने किशोर की पता उसके मोबाइल ट्रेकिंग के माध्यम से उसका पता लगाया। किशोर के पिता और कुछ स्थानीय लोग अंडाल स्टेशन पहुंचकर देखा कि जयंत बाउरी स्टेशन के बाहर बैठा था। उसे पूछताछ के बाद वह बताया कि दो युवक उसे स्कूटी से उठा कर ले आए थे। घूमने जाने की बात गई थी और उसे एक
जगह बैठा कर रखा था। जयंत के पिता एवं कुछ लोग उसे उठाकर उखड़ा आउट पोस्ट लेकर आए। जयंत से पूछताछ करने के बाद पता चला कि दो युवक जो उसे स्कूटी मैं लेकर आए थे उसे वह पहचानता नहीं है। उसे प्रलोभन देकर अंडाल स्टेशन लाया था। युवक को अन्य राज्य ले जाने की तैयारी थी। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस को कहा गया है
कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उन युवकों का पता लगाया जाए ताकि रहस्य का पर्दाफाश हो सके। इस विषय में उखड़ा आउटपोस्ट की प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने कहा कि श्यामसुंदरपुर चंचनी निवासी सुबोध बाउरी ने अपने पुत्र की खोज में यहां आए थे। उसके बाद हमने उनके पुत्र जंयत बाउरी का नंबर लेकर लोकेशन ट्रैक कर देखा कि उसका लोकेशन अंडाल स्टेशन के निकट है। उसके बाद जंयत के पिता एवं कुछ लोग जाकर वहां से उसे लेकर आए पुलिस पता लगा रही है मामला क्या है।