प्राइमरी हेल्थ सेंटर में समाजसेवी कैलाशपति खा ने दिया एसी
अंडाल । समाज में कई ऐसे संस्था कई ऐसे समाजसेवी लोग हैं जो समाज के लिए कुछ न कुछ अच्छे काम करते हैं। लेकिन समाज के लिए मिसाल बनते हैं कैलाशपति खा जैसे लोग। कैलाश पति खा जोकि वक्तानगर के नेताजी संघ के सेक्रेटरी हैं। उन्होंने अपने गांव वालों के सहयोग से कोरोना काल में नि:स्वार्थ काम करने वाले भक्तानगर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरशद अहमद को हेल्थ सेंटर में इस्तेमाल करने के लिए एसी डोनेट किया। इसका कारण यह था कि कोरोना के दौर में भक्तानगर के लोगों की नि:स्वार्थ मदद डॉ. अरशद अहमद ने की। हालांकि लोगों ने इस चीज को महसूस किया कि डॉ. अरशद अहमद तपती गर्मी में भी अपने हेल्थ सेंटर में बैठकर लोगों की जांच किया करते हैं। जिसके बाद नेताजी सुभाष संघ के सेक्रेटरी और वक्तानगर के गांव वालों के सहयोग से महालया के शुभ अवसर पर उन्हें ऐसी तोहफे में दिया गया। ताकि डॉ. अरशद अहमद बिना किसी तकलीफ के लोगों की नि:स्वार्थ चेकअप कर सके।