मोहर्रम के पवित्र अवसर पर पगड़ी बांध कर भेंट स्वरूप दिया गया तलवार 5 months ago shilpanchaltoday_7ohfq0 बर्नपुर । मोहर्रम के पवित्र अवसर पर बुधवार निगम के 82 नंबर वार्ड इलाके में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में नौजवान अहले सुन्नत कमेटी द्वारा पगड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथियों को पगड़ी बांध कर तलवार उपहार स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर वशिमुल हक, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विसवाल, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल क्षेत्र की परंपरा है कि यहां पर सभी लोग मिलजुल कर हर एक त्यौहार को मनाते हैं और उनको पूरा भरोसा है कि यह परंपरा हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा जिस तरह से हर साल सोहराब अली पगड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। वह बेहद सराहनीय है। https://shilpanchaltoday.in/wp-content/uploads/2024/05/Advertisement-Video-3.mp4 https://shilpanchaltoday.in/wp-content/uploads/2024/04/VID-20240406-WA0043.mp4 Continue Reading Previous गोपाल नगर की महिलाओं ने आपस में मिलकर लगाई 100 पौधेNext मोहर्रम शिविर में पहुंचे आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा